NEXT 12 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में अधरझूल में लटके ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर 91दिनों से धरना जारी है। ट्रॉमा संघर्ष समिति से जुड़े राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने बताया कि कल सोमवार को सुबह 11बजे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों द्वारा ट्रॉमा सेंटर शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला जाएगा। स्वामी ने बताया कि तहसील परिसर के आगे लगे धरनास्थल से पैदल मार्च शुरू होगा और कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचेगा।
हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि यहाँ कस्बे की जनता और धरनार्थियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र दुर्घटना के मामले में प्रदेशभर में अव्वल है। जिसे देखते हुए यहाँ ट्रॉमा सेंटर निर्माण की घोषणा भी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुकी थी। शिलान्यास के बावजूद ट्रॉमा सेंटर निर्माण खुद ट्रॉमा से गुजर रहा है। ऐसे में कस्बे सहित क्षेत्र के समाज चिंतकों और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना जारी है।
आज इस बैठक में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, मूलाराम भादू, डॉ विवेक माचरा, हरिराम बाना, हेतराम जाखड़, पूनमचन्द नैण, हरि प्रसाद सिखवाल, आशीष जाड़ीवाल, रामकिशन गावड़िया, मुकेश ज्याणी, प्रकाश गांधी, भंवर लाल प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, राजाराम गोदारा, जगदीश बाना, राजेन्द्र नोसरिया मालाराम कुलड़िया, जावेद बहलीम, अयूब तँवर, आदु बाना, ताहिर काजी, शौकीन काजी, गिरधारी जाखड़, हनुमानसिंह राजपुरोहित, रामनिवास बाना मौजूद रहे।
कल सुबह ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा होगा पैदल मार्च, सौंपेंगे ज्ञापन

Published on:
