NEXT 8 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय स्कूल, हनुमान धोरा में एक विशेष कार्यक्रम कल आयोजित होने जा रहा है। स्कूल प्रिंसिपल विमला गुर्जर ने बताया कि स्कूल में सुबह 11:15बजे से आयोजित कार्यक्रम “Achievement” समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें स्कूल के विकास कार्यों में सहयोगी बने भामाशाहों का सम्मान करने के साथ पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण
स्कूल के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि कस्बे के भामाशाह मदनचन्द राजेंद्र कुमार संजीवकुमार नाहटा द्वारा स्कूल को 26 गुणा 30 साइज के कक्ष, बरामदे व 16 कम्प्यूटरों से युक्त लैब के निर्माण में आर्थिक योगदान प्रदान किया गया। इस कम्प्यूटर लैब का नाहटा के करकमलों से लोकार्पण भी किया जाएगा। गौतलब है कि विद्यालय में 423 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिनके शैक्षणिक और स्किल विकास में लैब सहयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटे स्टाफ
वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर प्रिंसिपल सहित सभी स्टाफ विभिन्न कार्यों की तय रूपरेखा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ अध्यापक रामप्रताप ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा आयोजन में होने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां अभिभावकों सहित प्रत्येक अतिथि को आकर्षित करने वाली होगी। पीटीआई राजुनाथ सिद्ध ने बताया कि कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शुरू हो, इसके लिए प्रिंसिपल के निर्देशन में कार्य संपादित किये जा रहे हैं। और सभी स्टाफ कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
कल होगा श्रीडूंगरगढ़ में महनीय कार्यक्रम, Achievement में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

Published on:

