NEXT 4 जून, 2025। मंगलवार देर रात्रि और बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे एवं आसपास के ग्रामीण अंचल में आई तेज तूफानी बारिश ने जमकर कहर बरपाया। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे धराशाई हो गए, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

सातलेरा गांव के जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) से जुड़ी 33 केवी की उच्च क्षमता विद्युत सप्लाई लाइन के तीन पोल पूरी तरह से गिर गए, जबकि एक पोल टेढ़ा होकर गिरने की स्थिति में है। इससे सातलेरा और बिग्गा गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

साथ ही, श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है और आमजन इससे खासा परेशान है। हालांकि विद्युत कार्मिक आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं।
प्रभावित क्षेत्र:
- सातलेरा एवं बिग्गा गांव
- औद्योगिक क्षेत्र
- सभी कृषि कुएं एवं सिंचाई मोटरें
बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई बाधित हो गई है, वहीं उद्योग क्षेत्र भी ठप पड़ा है।
ग्रामीणों की मांग:
स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से अपील की है कि गिरे हुए विद्युत पोलों को शीघ्र हटाकर नए खंभे लगाए जाएं, ताकि जल्द से जल्द जीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
स्थिति पर निगरानी:
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की सूचना है, लेकिन मरम्मत कार्य शुरू होने की अभी कोई स्पष्ट समय-सीमा नहीं दी गई है और कस्बे में भी बिजली गुल है।