NEXT 1 जुलाई, 2025। बरसात के बाद खेतों में बिजाई कार्य जोर पकड़ चुका है, लेकिन श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैसलसर से सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। रोही सातलेरा में कृषि कार्य कर रहे जैसलसर निवासी 37 वर्षीय किसान मनोज सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई छैलू सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज कराते हुए बताया कि मनोज सिंह खेत में बिजाई कार्य कर रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर लापरवाही से पलट गया। मनोज सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

आसपास काम कर रहे किसानों ने बड़ी मशक्कत से मनोज सिंह को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और वहीं पास में गौशाला में नलकूप खुदाई कार्य में लगी कैम्पर से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शव गांव जैसलसर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिलख पड़े और गांव का माहौल गम में डूब गया।
हंसमुख और मिलनसार था मनोज सिंह
गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि गांव सातलेरा व जैसलसर में हर किसी से घुलमिल जाने वाला मनोज सिंह अपने मृदुभाषी स्वभाव के लिए जाना जाता था। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीण इस असामयिक निधन पर क्रूर काल को कोस रहे हैं।
NEXT को हादसे की जानकारी सोमवार को ही मिल गई थी, लेकिन मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए समाचार का प्रकाशन एक दिन बाद किया गया।