#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

खेत में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम, पढ़े पूरी खबर फ़ोटो सहित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 1 जुलाई, 2025। बरसात के बाद खेतों में बिजाई कार्य जोर पकड़ चुका है, लेकिन श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैसलसर से सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। रोही सातलेरा में कृषि कार्य कर रहे जैसलसर निवासी 37 वर्षीय किसान मनोज सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई छैलू सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज कराते हुए बताया कि मनोज सिंह खेत में बिजाई कार्य कर रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर लापरवाही से पलट गया। मनोज सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

आसपास काम कर रहे किसानों ने बड़ी मशक्कत से मनोज सिंह को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और वहीं पास में गौशाला में नलकूप खुदाई कार्य में लगी कैम्पर से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शव गांव जैसलसर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिलख पड़े और गांव का माहौल गम में डूब गया।

हंसमुख और मिलनसार था मनोज सिंह
गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि गांव सातलेरा व जैसलसर में हर किसी से घुलमिल जाने वाला मनोज सिंह अपने मृदुभाषी स्वभाव के लिए जाना जाता था। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीण इस असामयिक निधन पर क्रूर काल को कोस रहे हैं।

NEXT को हादसे की जानकारी सोमवार को ही मिल गई थी, लेकिन मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए समाचार का प्रकाशन एक दिन बाद किया गया

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 माँ तनोट राय दरबार के लिए याराना पैदल यात्री संघ की रवानगी 22 अगस्त को🟢 गुरु के मार्ग से परम वैभव की ओर: श्रीडूंगरगढ़ में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी