NEXT 16 जनवरी, 2025। तबादलों की इस उठापटक में निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग के निदेशक भूपेश माथुर द्वारा उपकोषाधिकारी और सहायक लेखाधिकारी का भी परस्पर तबादला किया गया है। अरविंद कुमार गर्ग जो वर्तमान में कार्यालय विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक लेखाधिकारी पद पर सेवाएं दे रहे थे, उनको उपकोषाधिकारी (ATO) बनाया गया है। और संदीप पांडिया जो वर्तमान में ATO है, उन्हें पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक लेखाधिकारी-। के पद पर भेजा गया है।
इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व में भी अपनी सेवाएं दे चुके रमन बागड़ को पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक अभियंता पद के लिए भेजा गया है। और भवानी सिंह को जिला परिषद चुरू भेजा गया है।