NEXT 18 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। धोलिया गांव में जलदाय विभाग के ट्यूबवेल पर लगा थ्री-फेस ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया। ट्रांसफार्मर चोरी होने से गांव की पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कनिष्ठ अभियंता अमित ओझा ने बताया कि मामले की जानकारी श्रीडूंगरगढ़ थाने में लिखित शिकायत के जरिए दी गई है।