बीकानेर-चुरू के ब्लॉक और ग्राम संसाधन व्यक्तियों को दिया गया प्रशिक्षण
NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जिला परिषद सभागार में बीकानेर और चुरू जिलों के सामाजिक अंकेक्षण दलों के ब्लॉक व ग्राम संसाधन व्यक्तियों को पंचायत निर्णय एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें राज्य संसाधन व्यक्ति डॉ. नरेंद्र जोशी, राकेश भार्गव, जिला संसाधन व्यक्ति नंदलाल शर्मा, ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बाबूलाल गर्ग, सोहनलाल, किशना राम भादू समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
ग्रामसभा की उपस्थिति और निर्णय अब सीधे एप पर होंगे अपलोड
राज्य संसाधन डॉ. जोशी और राकेश भार्गव ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कार्यों का भौतिक सत्यापन, ग्रामसभा में एजेंडा बिंदुओं की चर्चा, ग्रामीणों की उपस्थिति और कोरम की पूर्ति की रिपोर्ट अब पंचायत निर्णय एप के माध्यम से राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि एप के जरिए श्रमिकों द्वारा भरे गए प्रपत्र-6, सामग्री बिल-बाउचर और अन्य दस्तावेजों की जांच भी पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
10 जुलाई से जिलेभर में होंगे सामाजिक अंकेक्षण
डीआरपी नंदलाल शर्मा ने बताया कि ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत अब मनरेगा से जुड़ी सूचनाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगी। एसआरपी नरेंद्र जोशी ने पंचायत निर्णय एप के फीचर्स की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बाबूलाल गर्ग, सोहनलाल, किशना राम भादू, महावीर सिंह और ग्राम संसाधन व्यक्ति नरेंद्रनाथ व कालूराम बाना ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए।

जिला स्तर पर यह पहला प्रयास है जिसमें निर्णय एप के जरिए पंचायत स्तर के फैसलों की निगरानी राज्य स्तर तक होगी।