NEXT 17 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति का धरना सोमवार को 155वें दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उप जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई गई।

ज्ञापन में बताया गया कि श्रीडूंगरगढ़ में स्वीकृत उप जिला अस्पताल मात्र तीन कमरों में संचालित हो रहा है, जबकि ट्रॉमा सेंटर एक ही कमरे में चल रहा है। समिति के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र होना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में हरिप्रसाद सिखवाल, भंवरलाल प्रजापत, धर्माराम कुकणा, सोहनलाल महिया, रवि, अमर गिरी और कौशल नाथ, काननाथ सहित अन्य लोग शामिल रहे।