#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

हाइवे पर सफर बन गया खतरा: किनारों पर बने गहरे खड्डे, रस्सियों के सहारे मुसाफिरों की सुरक्षा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे-11 पर सफर करना इन दिनों मुसाफिरों के लिए जोखिम भरा बन गया है। बरसात के बाद हाइवे के किनारों पर गहरे खड्डे बन गए हैं, जो रात के समय दिखाई नहीं देते और कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। हाईवे निर्माण कंपनी की लापरवाही से यात्रियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

रस्सियां बांधकर सुरक्षा प्रबन्ध की कोशिश

कटाव ऐसे कि दिखे नहीं और गाड़ी सीधे खड्डे में

हाइवे के दोनों तरफ बरसात के पानी से मिट्टी धंस चुकी है। वाहन चालकों का कहना है कि रात को जब दो भारी गाड़ियां आमने-सामने आती हैं, तब साइड लेते वक्त वाहन खड्डे में गिर सकते हैं। सड़क के टूटने का भी खतरा लगातार बना हुआ है।

जानलेवा कटाव

    विधायक सारस्वत ने पहले ही चेताया था

    कुछ दिन पहले ही श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर हाइवे पर सड़क सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने की मांग की थी। पत्र में साफ कहा गया था कि हाइवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से मुसाफिरों की जान जोखिम में है।

      गश्त होती है, जिम्मेदार गुजरते हैं, फिर भी बेपरवाह

      रोजाना हाईवे निर्माण कंपनी की गश्ती गाड़ियां और अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं। बावजूद इसके न तो खड्डों को भरा गया, न कोई चेतावनी संकेत लगाए गए। कहीं-कहीं रस्सी बांधकर इतिश्री कर दी गई है।

        टोल वसूली में आगे, सुरक्षा में पीछे

        वाहन चालकों ने कहा कि हाइवे कंपनी टोल वसूलने में तो सक्रिय है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है। ऐसा लगता है जैसे कंपनी या तो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है या फिर मानसून के गुजरने का।

          स्थानियों की मांग: खतरा टालो, लापरवाही बंद हो

          मुसाफिरों और आमजन ने कंपनी और प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारों पर बने खड्डों को तुरंत भरा जाए। चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। सड़क की जल्द मरम्मत कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

          सवाल यह है कि जब जनप्रतिनिधि भी अलर्ट कर चुके हैं, तब भी जिम्मेदार आखिर चुप क्यों हैं? क्या किसी जान की कीमत पर ही होगा सुधार?

          (सभी फ़ोटो: गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा)

          Next Team Writer

          हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

          Leave a Comment

          WhatsApp

          NEXT ( News Excellent Today )

          NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

          लोड हो रहा है...
          🟢 मोमासर बास में जोहड़ के बीच फंसी गौ माता, जान की बाजी लगाकर बचाया, फ्रिज और पलंग बनें सहारा🟢 रिड़ी कब्रिस्तान में लगाई हरियाली की नींव🟢 दिल्ली सराय स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर: बीकानेर की 15 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए, कुछ आंशिक रद्द🟢 हाइवे पर सफर बन गया खतरा: किनारों पर बने गहरे खड्डे, रस्सियों के सहारे मुसाफिरों की सुरक्षा🟢 विदाई से पहले SDM उमा मित्तल पहुंचीं साध्वीश्रीजी के उपपात्त में, मंगल पाठ श्रवण किया🟢 13 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास जयंती, प्रतिभा सम्मान भी होगा