भाजपा नगर मंडल ने किया कार्यक्रम, विधायक ताराचंद सारस्वत ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
NEXT 6 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हनुमान धोरा क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत रहे। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
विधायक ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, सिद्धांत और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने “एक देश – एक विधान” की जो बात कही थी, वो आज साकार हो चुकी है।

मौके पर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, महामंत्री मदन सोनी, शिव सारस्वत, महेश राजोतिया, भवानी तावनिया, हेमनाथ जाखड़, गजानंद दाधीच, फतेहसिंह जागिड़, संदीप कायल, विक्रमसिंह शेखावत, शशिकांत दूगड़, जगदीश गुर्जर, सुखदेव पुजारी, रामसिंह राजपुरोहित, मूलचंद इंदौरिया, कैलाश सारस्वत, साँवरमल गुरावा, रोशन छीपा, इमरान रायन, कैलाश पालीवाल, साँवरमल सारस्वत, वासुदेव जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महामंत्री मदन सोनी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उनका योगदान भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। पौधारोपण कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यालय में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।