NEXT 21 मई, 2025। कांग्रेस के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि “राजीव गांधी ने भारत को तकनीकी रूप से सशक्त और भविष्य के लिए तैयार करने की नींव रखी। उन्होंने नीति निर्माण में आधुनिक सोच को आगे बढ़ाया, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिला।”

इस अवसर पर कन्हैयालाल सोमानी, विमल भाटी, मनोज पारख, यूसुफ चुनगर, प्रहलाद सुनार, मनोज सुथार, प्रकाश दुसाद, राजेश मंडा, सुभाष गोदारा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर राजीव गांधी को याद किया।
