NEXT 27 जून, 2025। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिग्गा में शुक्रवार को कोऑपरेटिव सोसाइटी के सक्रिय सदस्य कन्हैयालाल तावनिया के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में स्वर्गीय तावनिया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक महावीर प्रसाद व्यास, सरपंच जसवीर सारण, कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश ओझा, सदस्य महेन्द्र सिंह तंवर, संतोष ओझा, मूलाराम जाखड़ (बिग्गा), वास रामसर, छगनलाल ओझा, गोपालराम गोदारा, बाबूलाल मूंधड़ा, इंदरचंद भाटी, विजयपाल बावरी, दीनदयाल शर्मा, कैलाश चिनिया, रामरख भाटी, मांगीलाल भार्गव, महावीर भार्गव, पप्पू राम चिनिया सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

महावीर प्रसाद व्यास व सरपंच जसवीर सारण ने स्व. कन्हैयालाल के व्यक्तित्व व समाज सेवा को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सादगी, सेवा और सहयोग की मिसाल था। उनके योगदान को गांव हमेशा स्मरण रखेगा।
सभा का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना के साथ हुआ।