#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

“एक देश – एक विधान” के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया बलिदान दिवस, दी राष्ट्रनायक को भावभीनी श्रद्धांजलि

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 23 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्र की एकता-अखंडता के महान प्रहरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा नगर मंडल द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रहित में उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा। “एक देश- एक विधान” की उनकी सोच ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की राह बनाई।

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महामंत्री मदन सोनी, पार्षद जगदीश गुर्जर, संदीप कायल, के.के. जांगिड़, गजानंद दाधीच सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे।

कार्यक्रम में महेश राजोतिया, भरत सुथार, महेंद्र पारीक, पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, रोशन अली, फतेह सिंह जांगिड़, मनोज कायल, चांदरतन घोटिया, अर्जुनलाल शर्मा, पवन इंदौरिया, भरत जोशी, लोकेश सिद्ध, रामकिशन दर्जी, जितेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा श्रीडूंगरगढ़ परिवार की ओर से सभी कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे