NEXT 23 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्र की एकता-अखंडता के महान प्रहरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा नगर मंडल द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रहित में उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा। “एक देश- एक विधान” की उनकी सोच ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की राह बनाई।

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महामंत्री मदन सोनी, पार्षद जगदीश गुर्जर, संदीप कायल, के.के. जांगिड़, गजानंद दाधीच सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे।

कार्यक्रम में महेश राजोतिया, भरत सुथार, महेंद्र पारीक, पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, रोशन अली, फतेह सिंह जांगिड़, मनोज कायल, चांदरतन घोटिया, अर्जुनलाल शर्मा, पवन इंदौरिया, भरत जोशी, लोकेश सिद्ध, रामकिशन दर्जी, जितेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा श्रीडूंगरगढ़ परिवार की ओर से सभी कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया गया।