NEXT 9 मार्च, 2025। खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व. भूराराम सेरडिया की 23वीं पुण्यतिथि पर खादी समिति भवन, श्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रबुद्धजनों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया ने सेरडिया को समाज का एक बड़ा व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होंने गांधीवादी विचारधारा के साथ लोककल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। खादी समिति के मुख्य ट्रस्टी एवं साहित्यकार श्याम महर्षि ने सेरडिया द्वारा खादी जगत में दिए गए योगदान को अनुकरणीय बताया और कहा कि युवाओं को खादी को जीवित रखने के लिए आगे आना होगा।

खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सेरडिया जी ने निःस्वार्थ भाव से खादी आंदोलन को आगे बढ़ाया और संस्था के लिए सवा तीन बीघा भूमि दान में दी। सभा के दौरान युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

श्रद्धांजलि सभा में भंवरलाल भोजक, लक्ष्मणराम खिलेरी, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, थानमल भाटी, जिज्ञासु सिद्ध सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और सेरडिया जी के संघर्ष एवं त्याग को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। सभा के अंत में खादी समिति के मंत्री ओ.पी. शर्मा और भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।