#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

अम्बेडकर कॉलोनी में तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बेडकर कॉलोनी में बुधवार को भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में देशभक्ति के नारों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और नगरवासियों ने जोश दिखाया।

रैली को अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, प्रधानाचार्य भगीरथ बाना, ईश्वर नायक, संतोष देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महेश कुमार, नगर पालिका कर्मचारी जितेन्द्र भोजक, विमल, कृष्णा चांवरिया, सरिता बोहरा, अजय शर्मा, सोनू नाई, मोहित सारस्वत, चांद रतन घोटिया और भरत जोशी मौजूद रहे।

रैली स्कूल से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। सभी ने हाथों में तिरंगे और पोस्टर लेकर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए प्रेरित किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ के सुरेंद्र पारख बने बंगाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष🟢 अहमदाबाद में चमका श्रीडूंगरगढ़ का नाम, भीखमचंद पुगलिया को मिला ‘तेरापंथ संघ सेवा सम्मान’🟢 नाल एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल का स्वागत, खाजूवाला के लिए हुए रवाना, देखें फ़ोटो