#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 15 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वतन्त्रता दिवस पर तिंरगे का परचम सब ओर लहराता नजर आया। आमजन ने बढ़ चढ़कर इस राष्ट्रीय पर्व में शिरकत की।

तेरापंथ महिला मंडल ने किया ध्वजारोहण

NEXT अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया।

स्थानीय महिला मंडल भवन में हुए मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसे हेमलता बरडिया ने प्रस्तुत किया। महिला मंडल की मगनश्री सेठिया, मधु झाबक और कन्या मंडल की काव्या सिंघी ने अपने विचार रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपमंत्री कांता बरडिया ने किया।

सातलेरा में 79वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया
NEXT राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्या बबीता बिश्नोई व ग्राम पंचायत जैसलसर की प्रशासक रामप्यारी देवी ने ध्वजारोहण किया।मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी, हेतराम गोदारा, राकेश चोटिया को नमन किया गया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य व पीटी पिरामिड की शानदार प्रस्तुति दी।

110 विद्यार्थियों को पेन, कॉपी, पेंसिल पुरस्कार स्वरूप दिए गए।ग्रामीणों ने विद्यालय को 10 पंखे भेंट किए, माइक-साउंड की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा। श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड स्तरीय समारोह में अध्यापिका अनुराधा कंवर को सम्मानित किया गया।

देशभक्ति के रंग में रंगा कालू बास का महात्मा गांधी विद्यालय

NEXT महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कालू बास में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ विद्यालय परिसर में देशभक्ति के जयघोष गूंज उठे।

समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रामदेव बोहरा ने की। मुख्य अतिथि कमल किशोर और दीनदयाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयदयाल शर्मा, दामोदर प्रसाद, हरिराम, रामनिवास और पेमाराम उपस्थित हुए। विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

प्रधानाचार्य शंकर लाल जड़िया ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। मंच से तिरंगे की शान में गाए गए गीतों पर दर्शकों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। पूरे कार्यक्रम में तिरंगे की छटा और देशप्रेम का जज़्बा छाया रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन किशन लाल शर्मा ने अपनी रोचक शैली में किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 तिरंगे में लिपटे वीर को अश्रुपूरित विदाई: स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, गगनभेदी नारों से गूंजा शहर🟢 स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़🟢 पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम🟢 श्रीडूंगरगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर🟢 देशभक्ति गीतों और तिरंगा लहराने के उत्साह में डूबा श्रीडूंगरगढ़, देखें फ़ोटो और खबर