NEXT 18 मार्च, 2025। राज्यपाल हरीभाऊ बांगडे की सुरक्षा ड्यूटी में लगी एक पुलिस गाड़ी को ट्रोले ने टक्कर मार दी। यह हादसा भालेरी, चुरू थाने से चूरू की ओर जाते समय भालेरी थाने से तीन किलोमीटर दूर हुआ, जिसमें गाड़ी में सवार सभी छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलों में शामिल: भालेरी थानाधिकारी फरमान, सुभाष (40), भीमदान (25), बलवीर (27), अनीता (30), संतोष (40)
प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को भालेरी पीएचसी ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल महिला पुलिसकर्मी संतोष और अनीता को चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया।