NEXTश्रीडूंगरगढ़, 5 जनवरी, 2025। दिवंगत पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में भाम्भू को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रावास से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया।

वक्ताओं ने भाम्भू के योगदान को किया याद
सभा को संबोधित करने वालों में विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, कांग्रेस नेता अतुल डूडी, पूर्व प्रधान भागुराम सहू, साहित्यकार श्याम महर्षि, भीखाराम सांगवा, डॉ. एम. पी. बुडानिया, तुलछीराम गोदारा, तुलसीराम चोरड़िया, श्रीगोपाल राठी, नोरंगलाल वर्मा, कुम्भाराम सिद्ध, लक्षणराम खिलेरी, डॉ. चेतन स्वामी, हेतराम जाखड़, डॉ. विवेक माचरा, प्रभुराम बाना, सोहन गोदारा, कन्हैयालाल सिहाग, कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया और विमल भाटी ने भाम्भू के ईमानदारी, शिक्षा और नशा मुक्ति के लिए किए गए प्रयासों को अनुकरणीय बताया।

इस दौरान सभा में चेतराम थालोड़, दयाराम गोदारा, हड़मानाराम भाम्भू, चंद्राराम आर्य, चांदराम चाहर, कानाराम तरड़, सोहनलाल ओझा, राधेश्याम सरस्व, रामचंद्र राठी, जेठाराम भाम्भू, पुरखाराम सहू, इमिलाल गोदारा, मोहनलाल भादू, सुभाष पुनिया, पूनमचन्द नैण, मदनलाल मेघवाल, महावीर माली, नेताराम गोदारा, हरिराम गोदारा, आदूराम जाखड़, जिज्ञासु सिद्ध, बालाराम मेघवाल, सत्यदीप, बजरंगलाल सेवग, विजयराज सेवग, और पी. आर. गांधी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा और नशा मुक्ति पैदल मार्च का संचालन सुशील सेरडिया ने किया और कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और दिवंगत नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व. दानाराम भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि पर कक्षा कक्ष का उद्घाटन

स्वर्गीय दानाराम भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) हनुमान धोरा में कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान भागूराम साहू, मघाराम मेघवाल, शिक्षाविद नौरंग वर्मा, नोखा विधायक प्रतिनिधि अतुल डूडी, हड़मनाराम भांमू, श्याम आर्य, सरपंच सुनील दुगरिया, सुनील मलिक, पूर्व सरपंच दानाराम भादू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोडाराम तरड, कृषि मंडी व्यापार अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, ओशो जिज्ञासु सिद्ध, कानाराम तरड, बजरंग, सुभाष, प्रहलाद, सहीराम भूवाल, राजेंद्र जाखड़, शिव भगवान सिखवाल और ख्याली राम महावर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्व. दानाराम भाम्भू के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया।