भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार की पुनीत पहल, पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुआ कार्य
NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र की जैसलसर ग्राम पंचायत के सातलेरा गांव स्थित श्री शिव गौशाला में गौवंश के लिए मीठे पेयजल की सुविधा हेतु भामाशाह कन्हैयालाल मालू परिवार की ओर से ट्यूबवेल निर्माण कार्य शुरू किया गया।

सोमवार सुबह ट्यूबवेल कार्य शुरू करने से पूर्व मालू परिवार की ओर से पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात खुदाई कार्य प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, ग्राम विकास अधिकारी पिंकू प्रजापत सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने गौवंश की सेवा में किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना की।

गौरतलब है कि श्री शिव गौशाला में बड़ी संख्या में गौवंश रहता है, जिनके लिए मीठे जल की यह व्यवस्था अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
