NEXT 18 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास मोहल्ले के नेचर पार्क में शुक्रवार को ट्यूबवेल निर्माण का काम शुरू हो गया है। शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना के साथ खुदाई का काम शुरू किया गया। नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भवानीप्रकाश तावनियां, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं, शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी सहित पार्षद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पंडित पवन उपाध्याय ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा करवाई। चेयरमैन शर्मा ने बताया कि विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से यह ट्यूबवेल बन रहा है। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पार्क में पौधों को पानी मिलेगा और आसपास के लोगों को भी पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। ईओ अविनाश शर्मा ने कहा कि ट्यूबवेल बनने से पार्क में लगे पौधों की देखरेख आसान होगी और हरियाली बढ़ेगी।

लोग बोले – ऐसा विधायक पहली बार देखा
मौहल्लेवासियों ने विधायक ताराचन्द सारस्वत की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना था कि पहली बार कोई विधायक आया, जिसने वादा किया और तुरंत पूरा भी कर दिखाया। अब तक सिर्फ आश्वासन मिलते थे, लेकिन सारस्वत ने मौके पर काम शुरू करवाया।

इस मौके पर पार्षद जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, मूलचंद इंदौरिया, आपणों गांव सेवा समिति के अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित, पार्षद लोकेश गौड़, श्यामसुंदर पुरोहित, कन्हैयालाल गुरावा, ठेकेदार नवरंगलाल सारस्वत, महेन्द्र पुरोहित समेत मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
