NEXT 8 जून, 2025। क्षेत्र के गांव लखासर में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। गांव से पूर्व दिशा में स्थित तेजा मंदिर के पास रविवार को एक नए ट्यूबवेल का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस ट्यूबवेल की स्वीकृति प्रधान कोटे से दी गई थी।

ट्यूबवेल शुभारंभ के अवसर पर सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि कैशराराम गोदारा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य ग्रामीणों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समय पर किया गया है।
विदित हो कि गांव लखासर में करीब दो महीने पूर्व एक पुराना ट्यूबवेल बंद हो गया था, जिससे कई घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी। नए ट्यूबवेल की शुरुआत से अब गांव में जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रूप से चल सकेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के इस दौर में पानी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया था, लेकिन अब नए ट्यूबवेल से राहत की उम्मीद जगी है। इस पहल से गांव में जल संकट काफी हद तक दूर हो जाएगा।