साध्वी संगीतश्रीजी व डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में बैनर का अनावरण, पहले दिन युवाओं ने जाना संयम और सत्य का मार्ग
NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित बारह व्रत कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को मालू भवन में साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के पावन सान्निध्य में हुआ। शुभारंभ अवसर पर कार्यशाला का बैनर अनावरण किया गया, जिसमें युवक परिषद और किशोर मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

चमन श्रीमाल ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन संयम, सत्य, अहिंसा और ब्रह्मचर्य जैसे व्रतों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उद्घाटन सत्र में साध्वी कमलविभा ने कहा कि भगवान महावीर ने श्रावकों के लिए बारह व्रतों का विधान किया है, जिसे आगार धर्म कहा गया है। व्रत दीक्षा का अर्थ है असंयम से संयम की ओर जाना। ये व्रत गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी धर्म की साधना का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 3 अगस्त तक प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज के युवाओं व श्रावक-श्राविकाओं को नैतिकता और आत्मिक शुद्धि से जुड़े विषयों की शिक्षा दी जाएगी।
परिषद मंत्री पीयूष बोथरा और प्रभारी सुमित बरडिया ने सभी से अधिकाधिक संख्या में जुड़ने की अपील की, ताकि इस आध्यात्मिक अवसर का सभी लाभ ले सकें।