NEXT 5 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर जाने वाली रोड़ पर अभी- अभी एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर घायल हो गये जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कितासर निवासी लीलाधर पुत्र पुष्पाराम नाई और राजेंद्र सिंह पुत्र भागूसिंह निवासी बिग्गा बास अलग-अलग बाइक से जा रहे थे। उस दरमियान सरदारशहर रोड पर हनुमान मंदिर के पास दोनों बाइक्स गौवंश से टकरा गई।
सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार प्रियंक शाह एम्बुलेंस लेकर पहुँचे और घायलों को उपजिला अस्पताल लेकर आये जहां से उन दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। दोनों युवकों के हेड इंजरी हुई है।