NEXT 4 अप्रैल, 2025। श्री पूनरासर हनुमान जी मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती मेला महोत्सव का आयोजन आगामी 11 अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर ट्रस्टी बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि मेले की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी। पहले दिन रात्रि जागरण सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
12 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में पूनरासर बाबा का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना की जाएगी। मेले को देखते हुए श्री पूनरासर हनुमानजी मंदिर, खेजड़ी बालाजी मंदिर और अंजनि माता मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु हनुमान भवन व मंदिर परकोटे में बने कमरों में विशेष व्यवस्था की गई है।
भक्तों के लिए श्रीराम भोजनालय में भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रस्ट की ओर से विभागवार कार्मिकों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
इधर शुक्रवार को ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मेले में बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने की मांग की है।