NEXT 4 जून, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति, जयपुर की ओर से एकात्म मानव दर्शन के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ और भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से विचारशील लोगों ने भाग लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा नेता कुंभाराम सिद्ध, नारायण चोपड़ा और भवानी पाईवाल प्रतिभागियों के रूप में उपस्थित रहे।

कुम्भाराम सिद्ध ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा ने किया। देशभर से आए प्राध्यापकों और विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में एकात्म मानव दर्शन पर विचार प्रस्तुत किए।

आज 4 जून को आयोजित अंतिम सत्र में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे। वहीं 5 जून को समापन सत्र को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता और उनके दर्शन की वर्तमान संदर्भ में आवश्यकता पर जोर दिया।