छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में मामला, दोनों तरफ से परस्पर एफआईआर दर्ज
NEXT 18 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के केला ग्राम पंचायत में बने सोलर प्लांट पर बुधवार को रोजगार के मुद्दे पर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने हो गए। लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। झगड़े में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीण बोले- स्थानीय युवाओं को बेरोजगार छोड़ बाहरी लोगों को दे रहे नौकरी
ग्रामीणों का आरोप है कि सोलर प्लांट प्रशासन लंबे समय से गांव के युवाओं को नज़रअंदाज़ कर बाहर से आए लोगों को नौकरी दे रहा है। वहीं, प्लांट प्रबंधन का कहना है कि नियुक्तियां पूरी तरह योग्यता और चयन प्रक्रिया के आधार पर की जा रही हैं।
अशोक नाथ ने 18 लोगों पर दर्ज कराया मामला
श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा गांव के अशोक नाथ ने थाने में रिपोर्ट दी है कि रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कालू मोहम्मद, निहाल खान, अली शेर, सुमेर खान, कुर्बान खान, अरशद, राजू, बरकत, मोहम्मद अली, लियाकत खान, शरीफ खान, मेलू खान, मोहम्मद बख्श, कालू खान, जाकब खान, आशिक खान, अजूब खान और मसे खान पर मारपीट का आरोप लगाया है।
लियाकत अली ने भी दर्ज कराई एफआईआर
वहीं, छत्तरगढ़ निवासी लियाकत अली ने आरोप लगाया है कि प्रेम नाथ, महेंद्र नाथ, सोमनाथ, लक्ष्मण नाथ, कुंभ नाथ, गोरख नाथ, राजू नाथ और सार नाथ ने मिलकर उन पर हमला किया।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर हालात पर काबू पाया। दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।