NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के तत्वावधान में आडसर बास के माहेश्वरी सेवा सदन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 421 रक्तवीरों ने रक्तदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यकर्ता श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि शिविर में रक्तदाता सुविधा के लिए सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया, जिसमें आने वाले रक्तदाताओं को आकर्षित किया। लास्ट यूनिट प्रशासन प्रमुख वीएचपी श्यामसुंदर जोशी ने कर समापन किया।

वीएचपी, मातृ शक्ति, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं दिनभर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। शिविर का उद्घाटन सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम से हुआ। ऋषिकेश वाले दंडी स्वामी रामानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित किया और उसके बाद रक्तदान शिविर शुरू हुआ। शिविर में विधायक ताराचन्द सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।





















