NEXT 16 फरवरी, 2025। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत प्रगतिशील किसानों को कृषि एवं पशुपालन की नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना अन्तर्गत 40 युवा प्रगतिशील कृषकों का दल 7 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए बीकानेर से हिसार रवाना हुआ। रविवार को कृषि भवन से इस दल को संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल, उपनिदेशक आत्मा परियोजना ममता, सहायक निदेशक कृषि राजूराम डोगीवाल व कृषि पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष मालाराम जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में आयोजित होगा। कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि बीकानेर जिले में मशरूम उत्पादन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए आत्मा परियोजना के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
मशरूम उत्पादन पर अनुदान की योजना
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, स्पॉन व कम्पोस्ट इकाई स्थापना पर अनुदान दिया जा रहा है।
मशरूम उत्पादन इकाई स्थापना: कुल लागत ₹20 लाख, जिसमें 40% (अधिकतम ₹8 लाख) क्रेडिट लिंक बैंक एंडिड अनुदान।
स्पॉन निर्माण इकाई स्थापना: कुल लागत ₹15 लाख, जिसमें 40% (अधिकतम ₹6 लाख) अनुदान।
कम्पोस्ट इकाई स्थापना: कुल लागत ₹20 लाख, जिसमें 40% (अधिकतम ₹8 लाख) अनुदान।
परियोजना की कुल लागत का 50-75% तक बैंक ऋण लेना अनिवार्य होगा, जो अनुदान राशि से अधिक होना चाहिए। परियोजना प्रस्ताव अनुमोदन के बाद प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी, और इकाई स्थापना का कार्य अधिकतम एक वर्ष में पूर्ण करना आवश्यक होगा।
प्रशिक्षण दल के साथ अधिकारी भी रवाना
प्रशिक्षण दल के साथ सहायक कृषि अधिकारी पांचू राम प्रताप एवं कृषि पर्यवेक्षक धरनोक जितेन्द्र सिंह भी रवाना हुए। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी रमेश भाम्भू, राकेश विश्नोई, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जंगबीर बेनीवाल, अनिल चौधरी, रसपाल मोटा, मनीष एसीपी सहित कई प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
बजट घोषणा के तहत 40 प्रगतिशील किसानों का दल अन्तरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण के लिए हिसार रवाना, मशरूम उत्पादन तकनीकी पर प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण

Updated on:

