NEXT 13 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भाजपा संभाग कार्यालय, बीकानेर में सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई ने संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नव नियुक्त देहात संगठन प्रभारी बलबीर बिश्नोई, सह प्रभारी अशोक नागपाल तथा शहर प्रभारी ओम सारस्वत का भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में देहात ज़िलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, सत्यप्रकाश आचार्य, महावीर चारण, सुरेन्द्र शेखावत, कुंभाराम सिद्ध एवं महेश व्यास मंच पर मौजूद रहे।

जिला महामंत्री दिलीप सिंह, तोलाराम कुकणा, कोजूराम सारस्वत, ईमीलाल नैण और हेमनाथ जाखड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।














