#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

यूनियन बैंक की श्रीडूंगरगढ़ शाखा ऑनलाइन हुई, खाता खोलना शुरू

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 30 जनवरी, 2025। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की श्रीडूंगरगढ़ शाखा आज से बैंक के मुख्य नेटवर्क से ऑनलाइन हो गई है। इस अवसर पर बैंक ने बचत खाता और चालू खाता खोलने की सुविधा भी शुरू कर दी है।


ऑनलाइन सेवा की औपचारिक शुरुआत कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू और व्यवसायी लालचंद सिद्ध ने कंप्यूटर का बटन दबाकर की। इस दौरान गोपाल जाखड़, सावलराम और अन्य गणमान्य ग्राहक भी उपस्थित रहे।


शाखा प्रबंधक अरुण परिहार ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पूरे देश में 8600 शाखाएँ और 10,000 एटीएम हैं। यह बैंक 1919 में स्थापित हुई थी और अब 106 वर्षों से ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है।
कार्यक्रम में सांवरमल ज्यानी, श्यामलाल पोटलिया और विजयपाल खिलेरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group