NEXT 16 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल झेडू (दर्जी) की माता के स्वर्गवास पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उनके निज निवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर उनके साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने परिजनों और पुत्र सत्यनारायण, राजेन्द्र प्रसाद, विजयराज, बाबुलाल, कमल किशोर, नोरतमल, सुरेन्द्र कुमार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और उनके सद्गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, छैलूसिंह शेखावत, एडवोकेट चन्द्रप्रकाश बारूपाल, विक्रमसिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।