NEXT 10 फरवरी, 2025। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने बीकानेर में प्रस्तावित ड्राइपोर्ट का मुद्दा उठाया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने मंच से ही स्माल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड (राजसीको) की एमडी अरुषि मलिक को फोन कर ड्राइपोर्ट की प्रगति की जानकारी मांगी। मलिक ने भूमि विवाद का हवाला दिया, जिस पर मेघवाल ने बताया कि बीकानेर कलेक्टर ने जोड़बीड़ क्षेत्र में नई जमीन प्रस्तावित की है।
मेघवाल ने मंच से ही मलिक को निर्देश दिया कि अधिकारियों की टीम जल्द से जल्द बीकानेर भेजी जाए ताकि नई जमीन पर सहमति बनाई जा सके। मलिक ने इसके लिए सहमति जताई, जिसके बाद मेघवाल ने मंच से मौजूद कलेक्टर को भी इस कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
यदि प्रस्तावित भूमि को अधिकारियों की मंजूरी मिलती है, तो बीकानेर में जल्द ही नया ड्राइपोर्ट शुरू हो सकेगा। व्यापारियों ने इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया।
ड्राइपोर्ट मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने दिया निर्देश, बीकानेर में व्यापार उद्योग मंडल के विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण

Published on:
