NEXT 26 जून, 2025। गर्मी के इस भीषण दौर में जब पशुधन को चारे-पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, ऐसे समय में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समाजसेवियों ने सेवा और करुणा की मिसाल पेश की है।
सांवरा सेठ गौसेवा समिति को स्थानीय गौभक्तों एवं दानदाताओं ने सामूहिक रूप से 40 बैग खल व 40 बैग मोठ चूरी भेंट की। समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सोनी ने बताया कि यह सेवा कार्य समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से संपन्न हुआ।
इस पुण्य पहल में बाबूलाल प्रदीपकुमार मालू, शुभकरण सुमेरमल पुगलिया, माणकचंद पीयूष कुमार पुगलिया, शुभकरण कमलकुमार नवलखा, हुलासमल माणकचंद पुगलिया, ठाकरमल राजेन्द्र कुमार बोथरा, किस्तूरचंद शांतिलाल पुगलिया, उत्तमचंद सुमित कुमार सेठिया, जसकरण रमेश कुमार लूणिया तथा हरखचंद लालचंद डाकलिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने सहयोग प्रदान किया।
गौशाला समिति के मंत्री शिवकुमार नाई ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल गौसेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज में सेवा भावना, करुणा और सह-अस्तित्व के मूल्यों को भी सशक्त करता है।
समिति का मानना है कि ऐसे प्रयासों से सामाजिक चेतना को बल मिलता है और अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे भी जरूरतमंद जीवों की सेवा में आगे आएं।