NEXT 23 अप्रैल, 2025। नेशनल हाइवे 11 पर स्थित गुसाईंसर गांव में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए युवाओं ने एक सराहनीय कदम उठाया है। गांव के युवाओं ने रात के समय सड़क किनारे घूमने वाले गायों के गले में रेडियम पट्टे लगाए, ताकि अंधेरे में वाहन चालकों को मवेशी दूर से दिखाई दे सकें और हादसों से बचाव हो सके।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता तोलाराम गोदारा ने बताया कि हाईवे पर रात के समय दुर्घटनाएं आम हो चली हैं, जिनका मुख्य कारण अचानक सड़क पर आ जाने वाले मवेशी होते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक हाईवे पर घूमने वाले पशुओं को रेडियम पट्टे पहनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे आसाराम गोदारा ने बताया कि सड़क किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाने चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते यह प्रयास नहीं किए गए, तो दुर्घटनाओं का ग्राफ और अधिक बढ़ सकता है।
गौरतलब है कि हाईवे पर लगातार सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे निपटने के लिए पुलिस और सामाजिक संगठन समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाते रहे हैं।
गुसाईंसर गांव में चले इस अभियान के दौरान दर्जनों गायों के गले में रेडियम पट्टे लगाए गए। अभियान में कांग्रेस नेता तोलाराम गोदारा, आसाराम गोदारा, विजयपाल गोदारा, धर्माराम गोदारा, वासुदेव सारस्वत, मामराज गोदारा, रामेश्वरलाल, ओमप्रकाश सहित कई युवाओं ने भाग लेकर महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।