NEXT 08 मार्च, 2025। केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि बीकानेर से जल्द वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही, कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या का समाधान निकाला जाएगा, जिससे किसी को कोई नुकसान न हो। वे शनिवार को बीकानेर में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21वें त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।

बीकानेर में रेलवे का विकास होगा तेज
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि बीकानेर रेलवे डिवीजन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) का सबसे बड़ा डिवीजन है और इसके विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिन पर 5 से 21 करोड़ रुपये तक खर्च किए जा रहे हैं। बीकानेर स्टेशन का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।
रेलवे में 1 लाख भर्तियां, कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान
बिट्टू ने कहा कि 2025 में रेलवे में करीब 1 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बीकानेर डीआरएम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अच्छा कार्य कर रहे हैं। अधिवेशन में रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई, और मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर मत्था टेका
कार्यक्रम से पहले रेल राज्य मंत्री बिट्टू आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान जैन समाज के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया और तेरापंथ परंपरा की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व मेयर नारायण चौपड़ा, यूआईटी के पूर्व सभापति महावीर रांका, रेलवे यूनियन बीकानेर के अध्यक्ष ए.के. त्रिपाठी सहित देशभर से आए 570 रेलवे कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।