NEXT 1 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सातलेरा के पास रोही में कांकड़ स्थान पर गौ रक्षक वीर बिग्गाजी महाराज का रात्रि जागरण 6 अगस्त को होगा। जागरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह आयोजन सातलेरा-बाना मार्ग पर रेलवे लाइन के पास स्थित रोही में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से किया जाएगा।
जागरण कमेटी के नंदकिशोर तावनियां ने बताया कि इस बार के जागरण में भानुदा के प्रसिद्ध गायक लालचंद एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। वे डबल आवाज में वीर बिग्गाजी के भजन गाकर माहौल भक्तिमय बनाएंगे। इसके अलावा, नृत्य कलाकार और बाल कलाकार भी मंच पर प्रस्तुति देंगे जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
ग्रामीणों ने कमेटी बनाकर कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली है। सफाई, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और भजन मंच की तैयारियां जोरों पर हैं।
इस आयोजन में सातलेरा, बिग्गा, जैसलसर, अभयसिंह पूरा, बाना सहित आस-पास की ढाणियों और खेतों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
गौरतलब है कि सातलेरा की इस रोही में हर साल जागरण का आयोजन होता है। ग्रामीण आस्था से जुड़ा यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक एकता और परंपरा का प्रतीक बन चुका है।

