NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में 13 अगस्त को आयोजित होने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को श्रीडूंगरगढ़ स्थित श्री रघूकुल राजपूत छात्रावास में बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कल्याण सिंह झंझेऊ ने की। इस दौरान जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई और तय किया गया कि समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सर्वसमाज तक पहुंचाने के प्रयासों पर जोर दिया गया।

छात्रावास में बनी लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इसमें आवश्यक संसाधनों और संचालन की रणनीति पर सुझाव आमंत्रित किए गए।
इन वक्ताओं ने रखे विचार
पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने कहा कि जयंती समारोह में सर्वसमाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ (सरपंच प्रतिनिधि, सेरूणा) ने समाज की प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित करने की बात कही और अधिकाधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।
ये रहे प्रमुख उपस्थितजन
पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ, भंवरसिंह झंझेऊ (जोधासर), समुंद्र सिंह (धीरदेसर), गणेशसिंह बीका, श्रवणसिंह कीतासर, महेंद्रसिंह लखासर, अगरसिंह कोटासर, विक्रम सिंह सतासर, रेवंतसिंह, छोटुसिंह, हरीसिंह गुसाईंसर, महेंद्रसिंह झंझेऊ, जितेन्द्र सिंह जालबसर, कुलदीप सिंह जोधासर, विक्रमप्रताप सिंह, राजेंद्रसिंह, दशरथ सिंह, संदीप सिंह पुन्दलसर सहित छात्रावास के युवा व समाजसेवी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।