13 अगस्त को रघुकुल राजपूत छात्रावास में होगा भव्य आयोजन
NEXT 10 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मारवाड़ के गौरव, राष्ट्रनायक और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की जयंती इस वर्ष भी श्री क्षत्रिय युवक संघ, प्रांत श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। आयोजन 13 अगस्त, बुधवार को रघुकुल राजपूत छात्रावास, गैस गोदाम के पास दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में संघ प्रमुख लक्ष्मणसिंह बेण्याकाबास मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे, जबकि तारातरा मठ के महन्त प्रतापपुरी महाराज (विधायक, पोकरण) का सान्निध्य प्राप्त होगा। समारोह में वीर दुर्गादास के जीवन, संघर्ष और त्याग की प्रेरक गाथाएं सुनाई जाएंगी।
संघ की ओर से बताया गया कि जयंती कार्यक्रम में पूज्य तनसिंह द्वारा रचित निबंध ‘क्षिप्रा के तीर’ से एक भावपूर्ण अंश भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें वीर दुर्गादास के उस त्याग का वर्णन है, जब वे संतान से दूर रहकर भी आने वाली पीढ़ियों के गौरव की रक्षा करते रहे। यह प्रसंग उपस्थित जनों को वीरता के साथ-साथ आत्मबल का भी संदेश देगा।
आयोजकों ने समाजबंधुओं से अपील की है कि वे अपने परिवार एवं कुटुम्ब सहित समारोह में उपस्थित होकर इस महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करें और क्षात्रधर्म की भावना को प्रबल बनाने में सहभागी बनें।