NEXT 31दिसंबर 2024। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर रामदेवजी मंदिर (गोपाल गौशाला के पास) प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत, लीलाधर पुजारी और नारायण पंडिया ने भाग लिया।

सत्संग में वक्ता फतेहसिंह जांगिड़ ने सनातन धर्म के नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रत्येक हिंदू को गीता, रामायण और हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना चाहिए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी मोहल्लेवासी और पड़ोसी नियमित रूप से मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करें।
सत्संग प्रमुख तिलोक चंद प्रजापत ने बताया कि हर अमावस्या को श्रीडूंगरगढ़ के अलग-अलग मंदिरों में सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भजन गायक हीरालाल शिखवाल और भूमिका पांडिया ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में VHP के प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई, धर्म जागरण प्रमुख अशोक बैद, आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के मदन सोनी और प्रकाश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
