श्रीराम मंदिर में बैठक सम्पन्न, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बनी रणनीति
NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी की संयुक्त बैठक गुरुवार को श्रीराम मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले विहिप के 61वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन को लेकर विशेष चर्चा हुई।

जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी और संरक्षक भंवरलाल दूगड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि इस अवसर पर बड़ा आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

नगर अध्यक्ष लालसिंह ने आयोजन की कार्ययोजना साझा की, वहीं जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता और सनातन धर्म से जुड़े लोग एकजुट होकर कार्य करें।

बैठक में विहिप से भीखाराम सुथार, रविकांत सैनी, अशोक बैद, तिलोकचंद प्रजापत, फतेसिंह जागिड़, बजरंग दल से सौरभ दूगड़, पवन व्यास, दुर्गेश मारू, मातृ शक्ति से सुमन मोदी, मीनू मोरवानी, दुर्गा वाहिनी से लक्ष्मी सुथार, प्रेक्षा पुगलिया मौजूद रहे।
प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने बताया कि अगली बैठक 30 जुलाई को होगी, जिसमें सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ किया गया।