107 युवाओं ने दिया मतदान, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ चुनाव, 2025 से 2026 एकवर्षीय रहेगा कार्यकाल
NEXT 25 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार शाम हुए चुनाव में विक्रम मालू ने 19 वोटों से जीत दर्ज की। कुल 107 युवाओं ने मतदान किया।

🔸 विक्रम मालू और मनीष पटावरी के बीच था सीधा मुकाबला
🔸 विक्रम को मिले 63 वोट, मनीष को मिले 44 वोट
🔸 19 वोटों से विक्रम मालू ने मारी बाज़ी
चुनाव अधिकारी कांति कुमार पुगलिया ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया।
एक साल के लिए अध्यक्ष बने विक्रम मालू
नव निर्वाचित अध्यक्ष विक्रम मालू ने कहा कि वे सेवा, संस्कार और संगठन को मूल मंत्र मानकर युवाओं के लिए प्रेरणादायी कार्य करेंगे।

साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा से लिया आशीर्वाद
चुनाव जीतने के बाद विक्रम मालू भवन पहुंचे और सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री व डॉ. साध्वी परमप्रभा के दर्शन किए। साध्वियों ने दी कर्तव्य निष्ठा, संघ निष्ठा और गुरु निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान अभातेयुप शाखा प्रभारी पीयूष लूणिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन और युवा उपस्थित रहे।
समाज में उत्साह, सभी ने दी शुभकामनाएं
तेरापंथ युवक परिषद के इस चुनाव को लेकर समाज में सकारात्मक वातावरण रहा। नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।