NEXT 19 मई, 2025। क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में सरपंच की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सरपंच पर जानबूझकर विकास कार्यों में अड़चने डालने और ध्यान भटकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव की एक ट्यूबवेल पिछले कई दिनों से बंद पड़ी थी, जिसकी मरम्मत सरपंच की जिम्मेदारी में आती है, लेकिन उन्होंने इसे ठीक करवाने की बजाय आरोप विधायक ताराचंद पर मढ़ने का प्रयास किया।

https://www.facebook.com/share/v/19A8yqZcAq/
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत खाते से जुड़े विवाद और सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ से ध्यान हटाने के लिए सरपंच ने यह साजिश रची। ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबवेल मरम्मत में देरी कर अतिरिक्त फंड के माध्यम से भ्रष्टाचार करने की कोशिश की जा रही थी।
ग्रामीणों की पहल पर विधायक ने की त्वरित कार्रवाई
गांव के जागरूक नागरिक ओमनाथ सिद्ध, भरत सारस्वत, तुलछाराम सारण, हुकनाथ, भोजाराम गोदारा, चेतननाथ, हडमान गोदारा, कालूराम मोडसरा, केसराराम नाई सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद को पूरे मामले से अवगत कराया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए मात्र चार घंटे में ट्यूबवेल शुरू करवाई और जल्द ही दो नई ट्यूबवेल लगवाने का आश्वासन भी दिया।

सरपंच पर पहले से चल रहे हैं कई गंभीर प्रकरण
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच व परिजनों पर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने, सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी, शराब के नशे में अधिकारी से मारपीट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे कई प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं। वर्तमान में पंचायत खाता भी जांच के चलते बंद पड़ा है।
ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि सरपंच के खिलाफ निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाए, ताकि गांव का विकास कार्य बाधित न हो और जवाबदेही तय की जा सके।