NEXT 18 जून, 2025। क्षेत्र के गांव सांवतसर में लंबे समय से चल रही विद्युत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। गांव में बिजली के पोलों पर तार ढीली अवस्था में लटक रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही विद्युत लाइनें काफी पुरानी हो चुकी हैं और बार-बार फॉल्ट की स्थिति बनी रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सिंगल फेज कनेक्शन नहीं हो रहे हैं, जिससे घरेलू उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं जिन ढाणियों में वर्ष 2018 में ही पैसे जमा कर दिए गए थे, उन्हें आज तक विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि FRT कभी भी समय पर नहीं पहुंचती। जब कृषि कनेक्शनों की लाइट ट्रिप होती है या कोई फॉल्ट आता है, तो किसान स्वयं अपनी जान जोखिम में डालकर लाइन सुधारने को मजबूर हैं।
भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के बैनर तले ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बजरंग धारणियां (तहसील अध्यक्ष, सूडसर), शंभूसिंह (जिलाध्यक्ष, बीकानेर), अनिल धारणियां, श्योपत व अरुण दर्जी (सांवतसर इकाई प्रमुख) सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि –
- गांव की पुरानी लाइनें बदली जाएं,
- ढीले तारों को दुरुस्त किया जाए,
- लंबित कनेक्शन तत्काल जारी किए जाएं,
- और FRT टीम की जवाबदेही तय की जाए।