NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी शुभम सारस्वत का ग्रामीण इलाकों में स्वागत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को उदरासर गांव में ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से साफा बांधकर और माला पहनाकर अधिकारी का स्वागत किया।

गांव के युवा और सामाजिक कार्यकर्ता पवन सारस्वत ने बताया कि इस दौरान उपखंड अधिकारी को गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया गया। खासतौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कार्मिकों को डिप्टीशन पर भेजे जाने की शिकायत रखी गई और उन्हें वापस भेजने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर कानाराम तावनिया, बजरंग तावनिया, बीरबल तावनिया, रतनाराम गोदारा, श्रवण कूकना बिरमसर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
