NEXT 13 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कीतासर भाटियान के ग्रामीणों ने सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी की गतिविधियों पर गंभीर आपत्ति जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी तालाब की जोहड़ पायतन में खुदाई कर मलबा डाल रही है, जिससे पर्यावरण और प्राकृतिक जल स्रोतों को नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि जोहड़ पायतन के पास मलबा डालने से पानी का संग्रहण और आसपास की हरियाली प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा आरएए द्वारा स्वीकृत आम रास्तों पर भी मलबा डालने से गांववासियों का आवागमन बाधित हो गया है। इस वजह से ग्रामीणों, विद्यार्थियों और पालतु पशुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में गांववासियों को और बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने इस ज्ञापन में सोलर प्लांट कंपनी पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण हितों की अनदेखी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई गई है।