NEXT 17 अप्रैल, 2025। ग्राम पंचायत पुन्दलसर को नवसृजित पंचायत समिति रीड़ी में शामिल करने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस निर्णय पर आपत्ति जताई और पुन्दलसर को पुनः श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में शामिल करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि पुन्दलसर भौगोलिक रूप से श्रीडूंगरगढ़ के काफी निकट है और ग्रामवासियों की अधिकांश प्रशासनिक व दैनिक आवश्यकताएं श्रीडूंगरगढ़ से ही पूरी होती हैं। ऐसे में इसे रीड़ी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में शामिल करना ग्रामीणों के साथ अन्याय है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह परिसीमन न तो व्यावहारिक है और न ही जनसुविधा की दृष्टि से उपयुक्त। इस निर्णय से प्रशासनिक कार्यों में असुविधा होगी तथा विकास कार्यों की गति भी प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनता की राय के विपरीत ऐसा निर्णय लेना जनहित के विपरीत है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण पहले ही अपनी आपत्ति विधायक, सांसद, स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के समक्ष रख चुके हैं। अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पुन्दलसर को पुनः श्रीडूंगरगढ़ में शामिल करेगा।