NEXT 19 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण मंच ने संगठन का विस्तार करते हुए देराजसर निवासी विनोद कुमार शर्मा को बीकानेर संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने बताया कि यह नियुक्ति राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री हरिकिशन शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर तिवाड़ी की अनुशंसा पर की गई है।
शर्मा को पूरे बीकानेर संभाग में सदस्यता बढ़ाने और कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया गया है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। मंच पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा और सदस्यों की समस्याओं का समाधान होगा।
इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि संगठन के हर सदस्य तक मंच की आवाज पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।”