NEXT 27 फरवरी, 2025। विप्र समाज के सबसे बड़े संगठन विप्र फाउंडेशन ने राजस्थान के जोन 1बी में बीकानेर जिले की देहात महिला अध्यक्ष के रूप में विनीता सारस्वत पत्नी राजेश सारस्वत (श्रीडूंगरगढ़) की नियुक्ति की है।
यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष सीमा मिश्रा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित व प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के अनुमोदन से की गई। विप्र फाउंडेशन प्रदेश महिला संगठन महामंत्री दीपमाला दाधीच ने इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने विनीता सारस्वत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को और मजबूत करेगी।
इस अवसर पर डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत, शिवप्रसाद तावणियाँ, अशोक ओझा (बीकानेर), सांवरमल सारस्वत, सच्ची पारीक, सुमन सारस्वत, सुनील तावणियाँ, विजयलक्ष्मी पारीक, रेखा भोजक, ममता व्यास सहित कई गणमान्य लोगों ने हार्दिक बधाई दी।
विप्र फाउंडेशन ने बीकानेर देहात महिला अध्यक्ष की नियुक्ति की, सारस्वत को मिल रही बधाइयां

Published on:
