सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर वायरल किया वीडियो, BNS व IT एक्ट में मामला दर्ज
NEXT 10 जून, 2025। चूरू कलेक्ट्रेट में सोमवार को कांग्रेस के ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन के दौरान सामने आए एक वीडियो ने नया मोड़ ले लिया है। इस वीडियो में डीएसपी के एक महिला कांस्टेबल की पीठ पर हाथ मारने का दृश्य दिखाया गया था। अब इस वीडियो को लेकर कोतवाली थाने में महिला कांस्टेबल की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महिला कांस्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि वह कलेक्ट्रेट पर पुलिस जाप्ते के साथ ड्यूटी पर थी। प्रदर्शनकारियों को गेट से अंदर जाने से रोका जा रहा था, तभी अचानक कुछ लोग एक साथ गेट से भीतर घुसने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि इसी दौरान महिला कांस्टेबल द्वारा प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का एक वीडियो बना, जिसे अख्तर मुगल, दिलावर खां, विमल शर्मा, शेर खान, हेमंत सिहाग और आकाश ओझा ने सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर वायरल कर दिया।
पुलिस का कहना है कि इस वीडियो को बिना अनुमति वायरल किया गया और जानबूझकर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। इस पर संबंधित धाराओं में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस कर रही वीडियो की तकनीकी जांच
पुलिस अब वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी करवा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसमें किस प्रकार की एडिटिंग की गई और मूल फुटेज से कितना छेड़छाड़ हुआ है।
प्रशासन सख्त, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या वीडियो के जरिए कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।