NEXT 24दिसम्बर, 2024। बीकानेर जिले में सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी वृक्षों की कटाई के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिश्नोई समाज द्वारा धरने, प्रदर्शन और मुख्यमंत्री से आश्वासन के बावजूद कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ गया है। 21 दिसंबर को जयमलसर गांव में 172 खेजड़ी वृक्षों की कटाई का मामला सामने आने पर स्थिति और गंभीर हो गई है और बिश्नोई समाज द्वारा 26दिसम्बर को बीकानेर बन्द की बात कही गई है।
आंदोलन की रूपरेखा:
26 दिसंबर तक कार्रवाई की मांग: अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बीकानेर बंद का आह्वान।
30 दिसंबर: मुकाम में महासभा की बैठक कर आगे की रणनीति तय होगी।
रासीसर महापड़ाव की तैयारी: गांव-गांव अभियान चलाकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन।
विधानसभा का घेराव: खेजड़ी वृक्ष संरक्षण के लिए कानून बनाने की मांग।
विश्नोई समाज की मांगें:
खेजड़ी वृक्षों को बचाने के लिए कानून बनाया जाए।
खेजड़ी वृक्ष काटने वालों पर FIR दर्ज हो और गिरफ्तारी की जाए।
सोलर कंपनियों को पाबंद किया जाए ताकि वे खेजड़ी वृक्षों को नुकसान न पहुंचाएं।
सुनील, मनोज विश्नोई, रामगोपाल, यशपाल फौजी, कृष्णा गोदारा, बुधराम, सज्जन बेनीवाल, श्याम खीचड़, हनुमान बेनीवाल, विजयपाल, हड़मानाराम, शंकर चौधरी, नर्सिंग भाटी, शिवदान मेघवाल, ओमप्रकाश, रामप्रताप वर्मा, लालचंद, अशोक, रामेश्वर, सहीराम पूनिया, मनीष सोलंकी, हंसराज धायल, मुरली गोदारा, एम. ताहिर खान, सत्यनारायण कुलडिया, अर्जुन डेलू, रामनिवास सियाग, हरिराम धायल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।